BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 3 साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, सीबीएन नीमच के द्वारा जप्त डोडाचूरा के मामले में चल रहा था फरार, साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

June 30, 2024, 5:46 pm




चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स विभाग नीमच के द्वारा जब्त किए गए 444 किलो डोडा चूरा के मामले में 3 साल से फरार चल रहे कनेरा थाने के बांगेड़ा घाटा निवासी एक आरोपी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार चोरी की बरामदगी पर संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ में हुआ खुलासा। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत दिनों शहर से एक कार चोरी होने के मामले में पुलिस व साइबर सेल कार बरामद कर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की गई कार को कनेरा थाने के बांगेड़ा घाटा की तरफ बेचने जाना बताया। जिस पर साइबर सेल व पुलिस टीम ने वाहन चोरी में संदिग्ध की तलाश के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों कनेरा थाने के बांगेड़ा घाटा निवासी राजू धाकड़ व समर्थ पिता सत्यनारायण धाकड़ को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान समर्थ पिता सत्यनारायण धाकड़ ने नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच द्वारा वर्ष 2021 में 444.270 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया था। जिसमें वह वांछित था और नारकोटिक्स विभाग से बचने के लिए गांव छोड़कर फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी कनेरा थाने के बांगेड़ा घाटा निवासी समर्थ पुत्र सत्यनारायण धाकड़ को डिटेन कर नारकोटिक्स विभाग नीमच को सूचना दी। जिस पर सीबीएन नीमच का जाप्ता समर्थ को कोतवाली चित्तौड़गढ़ से प्राप्त कर अपने साथ ले गए।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP