KHABAR : भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल, पढे़ मनोज शुक्ला की खबर

June 28, 2024, 1:50 pm




भौरासा। जहा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो तक आगोशित बिजली कटौती के चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशान रहना पड़ रहा है इसके कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है तो वही भौंरासा नगर सहित इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन होने वाले बिजली के फॉल्ट से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन होने वाली बिजली कटौती लोगों के लिए भीषण गर्मी व उमस लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है पिछले एक दो सप्ताह से नगर में घंटो बिजली कटौती की जा रही है हर 5 या 10 मिनट पर ट्रिप हो रही है। इन सब बातों को लेकर कल हमारे द्वारा मीडिया में खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें लिखा गया था की नगर में हो रही अंधाधुध बिजली कटौती को लेकर गुस्से में नगर का नागरिक, किसी दिन भी हो सकता है विद्युत मंडल का घेराव हमारे द्वारा कल ही सचेत कर दिया गया था जिसको लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा की टीम विद्युत मंडल पहुंची और अधिकारी के फील्ड में होने पर विद्युत मंडल अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा की गई वही कहा कि आप जब तक यहां नहीं आएंगे हम लोग यही खड़े रहेंगे विद्युत मंडल के सुपरवाइजर रूपेश पहाड़े पहुंचे और बिजली को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जिस पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को दो से चार दिन में नगर में हो रही बिजली कटौती व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर बात कहीं वही आश्वासन दिया गया है।  इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र ठाकुर ,पार्षद सचिन यादव, पार्षद विनोद डोडिया, नगर वसूली पटेल जसवंत सिंह राजपूत, मुकेश कुमावत, पूर्व पार्षद अजय यादव, राहुल मुंदडा, पूर्व पार्षद संजय बारोड, कुलदीप सिंह ठाकुर, (बना) कुंदन ठाकुर, मौसम माली, धीरेंद्र ठाकुर, विनायक माली, आदि भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP