KHABAR : सरवानिया महाराज में बनेगी पीएचसी की नवीन बिल्डिंग, 1 करोड़ 59 लाख रुपए स्वीकृत, महकमा स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प करने में लगा, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर 

June 28, 2024, 1:45 pm




सरवानिया महाराज। शहर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द ही नये कलेवर में नजर आयेगा इसके लिए नये भवन के नक्शे में आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर मानचित्र बनाया गया है। इसके लिए शहर को स्वास्थ्य विभाग ने एक करोड़ उनसाठ लाख रुपए की नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग की सौगात दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुख्य अभियंता संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश शासन के मानचित्र अनुसार मिशन संचालक प्रियंका दास ने पन्द्रहरवें वित्त से मध्यप्रदेश में 92 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग के निर्माण हेतु 146 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक भवन हेतु 1 करोड़ 59 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिले में आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत- नीमच जिले में आठ तथा अकेले जावद में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मिले हैं। जावद के सरवानिया महाराज , मोरवन , झांतला तथा लासूर को यह सौगात दी गई है। वहीं इन आठ भवनों में नीमच का पालसोड़ा, मनासा का पड़दा, कंझार्डा, महागढ़ शामिल हैं।  न.प. अध्यक्ष रुपेन्द्र सिंह जैन ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आमजनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की पहल पर जावद विधानसभा क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों को तथा एक नगर परिषद को शासन की योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें सरवानिया महाराज की पीएचसी को भी नया भवन मिला है।  तमाम तरह की सुविधाएं होंगी नये भवन में- आदर्श मानचित्र अनुसार सरवानिया महाराज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा एक करोड़ उनसाठ लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन भवन में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी। भवन निर्माण में ओपीडी, नर्सिंग स्टाफ रूम , माइनर ओटी, ड्रेसिंग , इंजेक्शन रुम , डाक्टर कक्ष , पुरुष महिला अलग अलग वार्ड , महिला पुरुष सुविधाएं, लेट बाथ, डिस्पेंसरी स्टोर, मेडिकल,  न्यू बोर्न कार्नर, लेबर रूम, टायलेट, रिकार्ड कक्ष , लेब , आफिस, जनरल स्टोर,  इन्ट्रैन्स में रेम्प , सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में बनेगी।  मरीजों के लिए बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं - शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जब नये कलेवर में नजर आयेगा तो उसके साथ साथ आमजनों को तथा मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिलने लगेगी। इसके लिए स्वास्थ्य और आयुष महकमा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर कायाकल्प करने में लगा है। मरीजों और आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मानचित्र अनुसार नया भवन स्वीकृत किया गया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP