KHABAR : इंदौर में समग्र जैन समाज की बैठक आजःशहर को स्वच्छ और हरियाली बनाए रखने में हमारी पहली जिम्मेदारी विषय पर विचार-विमर्श, पढे़ खबर

June 28, 2024, 2:11 pm




इंदौर। शहर में समग्र जैन समाज की आवश्यक बैठक शुक्रवार को शाम 7 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग पर आयोजित की गई। बैठक में शहर को स्वच्छ और हरियाली बनाए रखने में हमारी पहली जिम्मेदारी को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह बैठक कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में होगी। जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि बैठक में 51 लाख पौधारोपण के संकल्प को हम सब समग्र जैन समाजजन भी आज इस हरियाली और खुशहाली के लिए संकल्पित होने जा रहे हैं। मीटिंग में शामिल होकर समाजजन हरियाली को बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेंगे। इस आयोजन में जैनसमाज का महत्वपूर्ण योगदान सर्वश्रेष्ठ होगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP