NEWS : ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र प्रताप नगर पर मातेश्वरी जगदंबा की मनाई पुण्यतिथि, पढे़ रेखा खाबिया की खबर

June 24, 2024, 5:05 pm




चित्तौड़गढ़। ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र प्रताप नगर पर मातेश्वरी जगदंबा की पुण्यतिथि मनाई गई। राज योगिनी आशा दीदी जी ने बताया कि मातेश्वरी शांति, धीरज और गंभीरता की प्रतिमूर्ति थी, उनके सामने जो भी आता था वह अपनी सारी दुख दर्द की बातें व्यर्थ की बातें भूलकर स्वयं को शक्तिशाली अनुभव करता था। उनकी एक नजर पढ़ते ही सब की समस्या दूर हो जाती थी, उनकी मीठी वाणी मधुर मुस्कान सब का दिल जीत लेती थी। परमात्मा की दुलारी ईश्वरीय शिक्षाओं को सदा सर माथे पर रखने वाली हम सब की प्राण प्यारी मां जगदंबा जिन्हें सभी ब्रह्मा वत्स आज के दिन याद करते हैं और उनकी शिक्षाओं को सदा जीवन में धारण करने का संकल्प लेते हैं। वे ईश्वरीय वाणी की झंकार से सब का मन मोह लेती थी, ऐसी मां जगदंबा को उनकी इस पुण्यतिथि पर हम सभी संकल्प करते हैं कि हम भी उनकी शिक्षाओं को सादा जीवन में अमल करेंगे। इसके पश्चात सभी ने मातेश्वरी जी को पुष्प अर्पित करते हुए संकल्प लिया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP