KHABAR : गायत्री शक्ति पीठ नीमच पर गायत्री परिवार ने किया पांच दिवसीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की 105 कन्याओं का पंजीयन, पढ़े खबर 

July 2, 2024, 3:15 pm




नीमच। गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्ति पीठ नीमच पर 5 दिवसीय कन्या कौशल शिविर रखा गया, जिसमें लगभग आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की लगभग 105 कन्याओं का पंजीयन हुआ। शिविर में प्रतिदिन 4 बजे जागरण,सामूहिक सूर्यार्गदान,ध्यान,योग, प्राणायाम ,दैनिक यज्ञ आदि के पश्चात व्यक्तित्व विकास की अलग अलग विषयों पर सत्र के माध्यम से क्लासे आयोजित की गई और संगीत में ढपली प्रशिक्षण,यज्ञ के मंत्रों का प्रशिक्षण,भारतीय संस्कृति, नारी जागरण आदि अनेक विषयों पर   निशा धनोतिया और पवन गुप्ता वगायत्री परिजनों द्वारा प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन अवसर पर नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर शिविर से प्रभावित हुए और कन्याओं को अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश अहीर,प्रभुलाल धाकड़, ईश्वल्लाल धनोतिया,कृष्ण गोपाल बाल्दी, भगवानदीन प्रजापति आदि वरिष्ठ मंचासिन रहे।महिला मंडल में मंजुला शर्मा,दिव्य मुछाल आदि बहिनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार दीपक अहीर तथा संचालन अशोक धाकड़ द्वारा किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP