BIG NEWS : 10 लाख की फिरौती के लिए युवक का अपहरण, खाकी ने किया 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश, पिस्टल की नोक पर अपहरण कर फिरोती मांगने वाले एचएस सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, अपहृत को कराया मुक्त, पढ़े रेखा खाबिया की खबर

चित्तौड़गढ़। पिस्टल की नोक पर युवक का अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरोती मांगने के मामले का घटना के 24 घंटे में खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शातिर बदमाश कोतवाली निम्बाहेड़ा के एचएस विजय गुर्जर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को अपहरण कर्ताओ के चगुंल से मुक्त करा कर घटना में प्रयुक्त वाहन कार को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को आदर्श कॉलोनी निम्बाहेडा निवासी भाविका चावला ने रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार को प्रातः 11ः00 बजे के लगभग उसके पति प्रकाश चावला अपनी मोटर साईकिल से बाजार जा रहे थे कि रास्ते में चन्दन चौक, निम्बाहेडा से देवेन्द्र कुमावत व उसके साथी, विजय गुर्जर, भानुप्रताप ढ़ोली, हरिसिंह राजपूत एक सफेद रंग की बिना नम्बरी आई-20 कार लेकर आये ओर उसके पति प्रकाश चावला की मोटर साईकिल रोककर उन्हें जबरन कार में डालकर अपहरण कर कहीं ले गये। इससे पहले 04 अगस्त की रात्री करीब 08.30 पीएम पर समता स्टोर के पास देवेन्द्र कुमावत व उसके साथीयों ने उसके पति प्रकाश का मोबाईल जबरन छिनकर 20 हजार रूपये ले लिये। यह लोग उसके पति प्रकाश के साथ मारपिट कर अनहोनी घटना कारीत कर सकते है। महिला की रिर्पाेट पर प्रकरण पंजिबद्व कर एएसआई जुल्फकार खान द्वारा गहनता से अनुसधांन किया गया। मामले की गंभीरता के मद्देनजर एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी एएसआई जुल्फकार खान व जाब्ता हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कानि. ज्ञानप्रकाश, हेमन्त, रामकेश व रामचन्द्र द्वारा मामले में अथक प्रयास करते हुए तकनिकी साक्ष्यों की सहायता से प्रकरण घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पिस्टल की नोक पर अपहरण कर फिरोती की मांगने वाले शातिर बदमाश 24 वर्षीय देवेन्द्र कुमावत पुत्र शोभालाल कुमावत निवासी आजाद चौक निम्बाहेडा, 25 वर्षीय विजय गुर्जर पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी अम्बानगर निम्बाहेड़ा व 23 वर्षीय भानुप्रताप ढ़ोली पुत्र विजय राव बारेठ निवासी जावद दरवाजा ढ़ोलियो की गली निम्बाहेडा के चगुंल से प्रकरण में अपहृर्त/पिड़ित व्यक्ति प्रकाश चावला पुत्र चन्द्रभान चावला सिंधी उम्र 49 साल निवासी आदर्श कॉलोनी निम्बाहेडा को अपहरणकर्ताओ से तत्परता से मुक्त करा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। मामले की घटना में प्रयुक्त वाहन सफेद कलर आई-20 कार को जब्त किया तथा साथी आरोपी हरिसिह राजपूत पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी आदर्श कॉलोनी निम्बाहेडा व अन्य साथियों की तलाश जारी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया। आरोपियों से घटनाक्रम व अन्य वारदातों के सम्बन्ध मे गहनता अनुसंधान जारी है। आरोपी विजय गुर्जर कोतवाली थाने का एचएस होकर के उसके खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती, मारपिट, अवैध हथियार रखने व जुआ सट्टा जैसे कुल 10 गंभीर प्रकृति के प्रकरण दर्ज है, भानुप्रताप ढ़ोली के खिलाफ पुर्व में हत्या का प्रयास, जालसाजी, मारपिट, अवैध रूपयों की वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे कुल 04 गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज है व देवेन्द्र कुमावत के खिलाफ पूर्व में लड़ाई झगड़ा, मारपिट एंव दवाब बनाकर आपराधिक कृत्य करने जैसे कुल 02 गंभीर प्रकृति के अपराध पंजिबद्व है तथा वांछित आरोपी हरिसिंह राजपूत के खिलाफ भी पूर्व में चोरी करना, लुट/डकैती, लड़ाई-झगड़ा व मारपिट करने एंव अवैध हथियार रखने जैसे कुल 06 गंभीर प्रकृति के प्रकरण दर्ज है। प्रकरण घटनाक्रम अपहरण कर्ताओ के चुगंल से अपहृर्त व्यक्ति प्रकाश चावला को तत्परता से मुक्त कराने व आरोपियों को गिरफ्तार कराने में हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।