REPORT : ज्ञान मंदिर में आज बड़ी धमाल, पढ़िए दिव्या और राज क्या नया गुल खिलाएंगे आज
नीमच शहर की प्रतिष्ठित म्यूजिकल संस्था ग्रीन चिली ज इवेंट्स के डायरेक्टर दिव्या राज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नीमच जिले मैं संगीत के क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 दिसंबर शनिवार के दिन स्थानीय ज्ञान मंदिर कॉलेज दशहरा मैदान में सायंकाल 6:00 बजे से सुपर सिंगर ऑफ द ईयर 2017 संगीत प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर एवं सीनियर लेवल पर किया जा रहा है
यदि आपको लगता है कि आप नीमच जिले के सबसे टैलेंटेड सिंगर है तो उक्त प्रतियोगिता में आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आप अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं प्रतियोगिता में वही प्रतियोगी भाग ले सकेंगे जिनका ऑडिशन द्वारा चयनित किया गया है दिव्या राज ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सोलो राउंड एवं डुएट राउंड आयोजित किए जाएंगे ।