NEWS : महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के सक्रिय एवं सेवाभावी सदस्य वीर यशपाल बाफना का अकस्मात निधन, मरणोपरांत परिजनों ने संपन्न कराया नेत्रदान, पढ़े रेखा खाबिया की खबर
चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के सक्रिय एवं सेवाभावी सदस्य वीर यशपाल बाफना के अकस्मात ह्रदय घात से निधन होने पर उनके परिजनों द्वारा महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ केंद्र के माध्यम से नेत्रदान संपन्न करवाया गया। नेत्र उत्सर्जन का कार्य राहुल छीपा गोमाबाई नेत्रालय नीमच के द्वारा सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर बाफना की धर्मपत्नी पुष्पा बाफना एवं परिवार के सदस्यों द्वारा नेत्र सुपुर्द किये गये, जिन्हे गोमाबाई नेत्रालय नीमच को भिजवायें गये। महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़ परिवार बाफना के आकस्मिक निधन पर हार्दिक श्रद्धांजलि समर्पित करता है और नेत्रदान के लिए परिवार का आभार प्रकट करता है।