BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी अंकित.. <<     BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय सीट के भाजपा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : नीमच जिले के आंतरी माता के युवराज का.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले की मनासा पुलिस और मुखबिर की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : भाजपा नेता अनिल नागोरी के पेट्रोल पंप पर.. <<     MANDI BHAV : मंडी में बढ़े डॉलर चना के भाव, मसूर और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024- स्वीप गतिविधियों के तहत.. <<     BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल फिर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले भाजपा के.. <<     KHABAR : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तपोभूमि नीमच.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत ह‍स्‍ताक्षर.. <<     VIDEO NEWS: नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन ने दहलीज पर रखे.. <<     KHABAR : एसपी कार्यालय पहुंचे खाटू श्याम मंदिर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 10, 2024, 2:02 pm
BIG NEWS : भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी को आजीवन कारावास, नए साल में सर्वाधिक पुराने चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज सत्र प्रकरण में नीमच न्यायालय का बड़ा फैसला, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। अरविंद दरिया, अपर सत्र न्यायाधीश, नीमच द्वारा भाई एवं उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाले आरोपीया पत्नी मायाबाई पति पुखराज ओढ़, उम्र-36 वर्ष, निवासी-ग्राम ब्राम्हणों का गुड़ा, जिला उदयपुर (राजस्थान) को धारा 302 सहपठित 120बी भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत आजीवन कारावास व 5000 रूपए अर्थदण्ड एवं धारा 201 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 07 वर्ष के सश्रम कारावास व 2,000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
शासन की ओर से प्रकरण के संचालनकर्ता बी एस ठाकुर, उपसंचालक (अभियोजन), नीमच द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 24 जून 2017 को कमलेश जाट नामक व्यक्ति को जलेश्वर महादेव मंदिर के पास ग्राम हरवार के जंगल में एक सड़ी हुई लाश दिखाई दी, जिसकी सूचना उसने जीरन पुलिस को दी थी। जीरन पुलिस द्वारा लाश का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें सिर पर चोट आने से मृतक की मृत्यु होना पाया गया तथा मृतक की पहचान पुखराज पिता बंशीलाल औड़ के रूप में की गई। मर्ग जॉच के पश्चात तीन आरोपीगण जिसमें मृतक की पत्नी मायाबाई, साला भीमा व उसका दोस्त कालु उर्फ कारूलाल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 176/17, धारा 302, 201, 120बी, 34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। अनुसंधान में पाया गया कि मृतक, आरोपिया मायाबाई पर शंका करता था। इससे परेशान होकर जब दिनांक 20 जून 2017 को मृतक अपनी नातरे लायी पत्नी आरोपिया मायाबाई के साथ 10,000 रू लेकर साले की शादी में जाने हेतु उदयपुर (राजस्थान) रवाना हुआ तब योजना बनाकर रास्ते में मायाबाई ने उसके भाई भीमा औढ़ व कारूलाल भील से मिलकर उसके पति की पत्थरो से कुचलकर हत्या कर दी व रूपये व एटीएम ले लिये थे। पुलिस जीरन द्वारा विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार करके आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये जाने के उपरांत अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा इस प्रकरण को जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिन्हित किया गया। प्रकरण के विचारण के दौरान आरोपिया मायाबाई फरार हो गई थी जिस कारण 2 आरोपीगण भीमा ओढ़ व कालु उर्फ कारू उर्फ ओमप्रकाश भील के संबंध में ही संपूर्ण विचारण उपरांत तत्कालीन माननीय अपर सत्र न्यायालय द्वारा दिनांक 17 नवंबर 2019 को पारित निर्णय में दोनो आरोपीगण को आजीवन कारावास से दण्डित किया था। इसके पश्चात आरोपीया मायाबाई के गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध पुनः विचारण न्यायालय में चला। जिसके पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीया मायाबाई के संबंध में दिनांक 09 जनवरी 2024 को यह निर्णय पारित किया गया।
विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा परिस्थितिजन्य साक्ष्य की कड़ियो को जोड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के कथन न्यायालय में कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराया गया हैं। अभियोजन की और से प्रकरण में बी एस ठाकुर, उपसंचालक (अभियोजन), नीमच द्वारा लिखित में अंतिम तर्क प्रस्तुत किये गये तथा दण्ड के प्रश्न पर तर्क दिया कि आरोपीया द्वारा अन्य आरोपीगण द्वारा षड़यंत्रपूर्वक पत्थरो से कुचलकर उसके पति की हत्या की हैं, इसलिए आरोपिया को कठोर से कठोरतम दण्ड से दण्डित किया जाना चाहिए। अभियोजन के तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपिया को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी बी एस ठाकुर, उपसंचालक (अभियोजन), नीमच द्वारा की गई।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE