मनासा। नगर में व्यवसायरत समस्त हलवाई एवं होटल व्यापारी बंधुओं से निवेदन है कि होटल हलवाई संघ मनासा का वार्षिक मिलन समारोह एवं साधारण सभा का आयोजन 01/09/2024 रविवार को किया जाना सुनिश्चित किया है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अनेक महत्वपूर्ण समाजिक संगठन प्रमुखों की उपस्थिति में व्यापार हितार्थ चर्चा का आयोजन भी होगा। साथ ही आगामी वर्षों के लिए नवीन कार्यकारणी का चुनाव भी किया जाएगा। बोरखेड़ी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से साधारण सभा एवं नवीन कार्यकारणी का चुनाव होगा। अधिक से अधिक संख्या में होटल हलवाई संघ के बंधु एकत्रित होकर व्यापारी एकता का संदेश देंगे।