REPORT : पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर मुख्यमंत्री कप विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 06 खेलों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने लिया भाग, पढ़े खबर 

November 30, 2022, 7:41 pm




मंदसौर। मुख्यमंत्री कप खेलों के आयोजन में विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का मन्दसौर में पीजी कॉलेज खेल मैदान पर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी एवं जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा की उपस्थिति और मार्गदर्शन में आयोजन हुआ। प्रतियोगिता 06 खेलों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों में आयोजित हुई।  एनआईएस जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में विजेता रिछा लालमुहा, उप विजेता सरस्वती विहार स्कूल, बालिका वर्ग विजेता गुर्जर बर्डिया, उप विजेता करनी स्कूल, खो-खो में बालक वर्ग विजेता साईं पब्लिक स्कूल उप विजेता एसडीपीएस, बालिका वर्ग विजेता डेक्सटर स्कूल, उप विजेता करनी स्कूल, वॉलीबॉल में बालक वर्ग विजेता मन्दसौर जिला एसोसिएशन उप विजेता सरस्वती विद्या विहार, बालिका वर्ग मन्दसौर जिला एसोसिएशन उपविजेता उत्कृष्ट विद्यालय एथलेटिक्स में 100मीटर दौड़ प्रथम बालक नितेश पाटीदार बालिका खुशी पाटीदार, 200मी. दौड़ प्रथम बालक आदर्श शर्मा बालिका हर्षिता बेस, 400मी दौड़ प्रथम बालक विजय गोड़, बालिका किरण धनगर, 1000मी दौड़ प्रथम हरिओम माली बालिका रिया कुँवर, गोल फेंक प्रथम बालक वासुदेव पाटीदार बालिका जानवी परमार, लंबी कूद प्रथम बालक निखिल चौहान  बालिका आकांशा पाटीदार, हाई जम्प प्रथम बालक योगेश कुमावत, फुटबॉल में बालक विजेता सेंट थॉमस स्कूल और कुश्ती में बालक वर्ग योगेश बाथमि, अशोक तरोया, महेश टेटवार, बालिका हर्षिता चौहान, प्रेमलता चौहान प्रतियोगिता में खिलाड़ी विजेता रहें, प्रतियोगिता का संचालन जिला एथलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा ने किया। इस प्रतियोगिता से चयनित सभी खिलाड़ी 04 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके बाद प्रतियोगिता संभाग और राज्य स्तर तक आयोजित होगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP