BIG REPORT : लोकसभा चुनाव के पहले वर्चुअल बॉर्डर मीटिंग, अधिकारियों के साथ हुआ संवाद, जानकारियों का किया आदान-प्रदान, पढ़े खबर

March 28, 2024, 4:12 pm




नीमच। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। बुधवार को जिला प्रशासन की राजस्थान की सीमा से जुड़े अधिकारियों के साथ वर्चुअल बॉर्डर मीटिंग हुई। मीटिंग में नीमच के अलावा प्रदेश के अन्य जिलो के कलेक्टर व एसपी के साथ ही राजस्‍थान, भीलवाडा जिले के कलेक्‍टर नमीत मेहता, एसपी राजन दुष्यंत भी जुड़े। चुनावी प्रशासनिक तैयारियां, प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाहियों के दृष्टिगत नीमच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, एस.पी.अंकित जायसवाल की वर्चुअल बैठक राज्य के सीमावर्ती जिला राजस्थान के भीलवाडा, जिले के कलेक्टर एवं एसपी के साथ हुई। बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में अपर कलेक्टर लक्ष्‍मी गामड़ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू तथा अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलों के संबंध में सामान्य जानकारी का आदान-प्रदान हुआ। सीमावर्ती मतदान केन्द्रों के लोकेशन अनुसार जानकारियां दी। सीमा से लगे ग्रामों की सूची एक-दूसरे को दी गई। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों तथा अवैध शराब के नियंत्रण पर भी चर्चा की। राजस्थान, मध्यप्रदेश में निवास करने वाले फरारी स्थाई वारंटियों की सूची, बॉर्डर नाका स्थलों की सूची, अवैध शराब बनाने तथा विक्रय, बॉर्डर नाका स्थलों की सूची, निर्वाचन के दौरान वॉयरलैस कम्युनिकेशन, दोनों सीमाओं से लगे जिलों के थानों के प्रभारी, पुलिस अधिकारियों की सूचियां का आदान-प्रदान किया। जिला बदर आरोपियों, चुनाव प्रभावित कर सकने वाले व्यक्तियों, सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर भी चर्चा कर कार्य योजना बनाई। बैठक में दोनो जिले के अधिकारियों ने आपसी समन्‍वय से स्‍वतंत्रत, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्‍पन्‍न कराने में एक दूसरे का सहयोग करने का विश्‍वास दिलाया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP