BIG NEWS : सीएम ने भरवाए बुजुर्गों के आयुष्मान योजना के फार्म, बोले-मोदी ने सभी आयु और आय वर्ग के बुजुर्गों को फ्री इलाज की दी है गारंटी, पढे़ खबर 

April 28, 2024, 1:13 pm




भोपाल। सीएम डॉ.मोहन यादव ने भोपाल के शास्त्री नगर पहुंचकर बुजुर्गों के आयुष्मान योजना के संकल्प पत्र भरवाए। फार्म भरवाने के बाद सीएम ने कहा- 70 साल से ज्यादा नागरिक वे चाहे किसी भी जाति के हों, किसी भी आयु और आयसे वर्ग के बुजुर्ग हों। 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। मोदी जी ने जो गारंटी दी है उसके संकल्प पत्र यानि फॉर्म भरवाने की आज शुरुआत हो रही है। सब मिलकर ये अभियान चला रहे हैं। लाखों बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा- हम बुजुर्गों के यह फॉर्म भरवाकर मोदी जी की गारंटी का हिस्सा बनेंगे। हमारी सरकार ने इसमें एयर एंबुलेंस की भी सुविधा दी है। बीमारी में मदद देना राम बाण है। दुनियां में ऐसा कोई देश नहीं हुआ जिसने यह सुविधा दी है। सीएम ने चुनाव के अगले 2 चरणों में 29 पार के संकल्प को पूरा करने की अपील की। सीएम ने सभी से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश डबल इंजन की सरकार में तेजी से बढ़ेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP