KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्व्स को दिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर 

April 28, 2024, 1:45 pm




रतलाम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्व्स का एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण स्थानीय स्कूल में संपन्न हुआ। शनिवार का आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सुरेश कटारिया, रियाज मंसूरी, सौरभ ई. लाल द्वारा माइक्रो आब्जर्वर को लोकसभा चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए गंभीरता से प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्राचार्य कला एवं विज्ञान महाविद्यालय डा. वाय.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।इस प्रशिक्षण में लगभग 400 माइक्रो आब्जर्वर द्वारा हिस्सा लिया गया। माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि वे निर्वाचन के दौरान किस प्रकार संवेदनशील तथा क्रिटिकल मतदान क्षेत्र में अपने कर्तव्य को अंजाम देंगे, उनको किस प्रकार की सावधानियां बरतना होगी। माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका निर्वाचन कार्य में अत्यन्त महत्वपूर्ण है, वे गंभीरता से अपने कर्तव्य का निर्वाह करें।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP