NEWS : ब्रह्मा कुमारीज प्रताप नगर सेवा केंद्र पर जानकी दादी जी का पुण्य स्मृति दिवस मनाया, राजयोगिनी आशा दीदी ने डाला प्रकाश, पढ़े रेखा खाबिया की खबर

March 28, 2024, 4:32 pm




चित्तौड़गढ़। ब्रह्मा कुमारीज प्रताप नगर सेवा केंद्र पर ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी दादी का चतुर्थ स्मृति दिवस मनाया गया। सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी आशा दीदी ने दादी जानकी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान करें उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करें।  उन्होंने बताया कि दादी ने 104 वर्ष की लंबी आयु प्राप्त की तथा ईश्वरीय सेवा को विश्व के सभी देश तक पहुंचाने में अपना अथक योगदान दिया । उन्होंने बताया कि दादी जी हमेशा तीन बातों पर जोर देते थे मैं कौन हूं, मेरा कौन है और मुझे क्या करना है, साथ ही साथ जीवन में सत्यता सादगी एवं पवित्रता पर बहुत जोर देते थे। गंगरार से पधारी बीके सुमन दीदी, बीके ज्योति दीदी, कपासन से मधु दीदी और अनीता दीदी सभी ने दादी जी को पुष्प अर्पित कर दादी जी की शिक्षाओं को जीवन में धारण करने का संकल्प लिया । दादी जी हमेशा सच्चाई सफाई और सादगी सच्चे दिल साफ दिल तो मुराद हासिल शिक्षाएं देती थी। कार्यक्रम में उपस्थित गंगरार के बीके कन्हैया भाई कंपाउंडर, रेलवे से रिटायर्ड सुभाष भाई, रेलवे गार्ड मनोज भाई, विष्णु भाई, पूर्व लेखा अधिकारी प्रहलाद सहित अनेक प्रतिष्ठित भाई बहनों ने दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वन विभाग अधिकारी मां गीत अनिता बेन मंजू बहन सरिता बहन रितु बहन रिया आरती लकी सबीना दादी जी को पुष्प अर्पित किए और विशेष दादी जी के निमित्त किसी ने 8 घंटे किसी ने 2 घंटे मोन में रहकर तपस्या की ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP