KHABAR : रोड निर्माण गुणवत्ता जांच के लिए लगाई आरटीआई एप्लीकेशन, याचिका के बाद ठेकेदार में घबराहट, बिचौलिए को किया एक्टिव, कलेक्टर जल्द कराएंगे निर्माण कार्य की जांच, पढ़े खबर 

April 27, 2024, 5:55 pm




नीमच। शहर में जगह-जगह निर्माण कार्य जारी हैं। साथ कार्य में गुणवत्ता का कितना ख्याल रखा जा रहा है, यह भी जग ज़ाहिर है। ऐसा ही एक मामला वार्ड नंबर 16 मौलाना अबुल कलाम आज़ाद वार्ड टाल मोहल्ले से उठा है। हाल ही में इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ है। जिस में अब निर्माण सामग्री की जांच के लिए आरटीआई दाखिल की गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट और पूर्व पार्षद हारून रशीद कुरैशी ने बताया कि उनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत निर्माण सामग्री की जांच किए जाने की मांग की गई है। जिसके बाद ठेकेदार ने बौखलाहट में अपने बिचौलिए को एक्टिव कर दिया है, जो वार्ड वासियों से झूठे हस्ताक्षर करवाकर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। कुरैशी ने सूचना के अधिकार एक्ट के तहत मांग की है कि उनके सामने निर्माण सामग्री का सैंपल लिया जाए और इसकी लेबोरेट्री में जांच कराई जाए। साथ ही उन्होंने नीमच कलेक्टर को भी पत्र लिखा है। जिसके बाद इस घटिया निर्माण की जल्द ही जांच की संभावना है। फिलहाल ठेकेदार घबराहट में इस दर से उस दर हाज़री देता फिर रहा है। वहीं कलेक्टर इस मामले में जल्द ही जांच करवाएंगे।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP