KHABAR : मतदान दलों को नीमच पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था, कलेक्टर ने की मतदान दलों के लिए नीमच में आवासीय व्यवस्था, पढ़े खबर 

May 9, 2024, 5:16 pm




नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में लगाए गए मतदान दलों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इसी के तहत मतदान दलों के कर्मचारियों को नीमच में ठहरने के लिए छात्रावास  भवनो का अधिग्रहण किया गया है। मतदान दलों के कर्मचारी मनासा कुकड़ेश्वर रामपुरा जावद सिंगोली जीरन आदि स्थानो से मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए नीमच पहुंचने के लिए विभिन्न स्थानों से वाहनों की व्यवस्था की गई है मतदान दलों के लिए 11 मई को रात्रि में नीमच पहुंचने के लिए बस स्टैंड मनासा, कुकड़ेश्वर रामपुरा आंत्रि बुजुर्ग, कंजार्डा, जीरन, सिंगोली, रतनगढ़ एवं जावद के बस स्टैंड से 11 मई को नीमच आने के लिए 52 सीटर यात्री बसो की व्यवस्था की गई है मतदान दल के कर्मचारी नीमच आने के लिए इन वाहनों का उपयोग कर सकते हैं।    बस स्‍टेण्‍ड मनासा से वाहन क्रमांक आर.जे.-17पी.ए.1163 सोहनसिह गुर्जर मो.न.9098904815, एवं वाहन क्रमांक एम.पी.-44-पी.1087 वाहन स्‍वामी रवि छाबडामो.न.9425105228का वाहन नीमच आने के लिए उपलब्‍ध रहेगा। बस स्‍टेण्‍ड कुकडेश्‍वर से वाहन क्रमांक एम.पी.-44पी.1198 सोहनसिह गुर्जर मो.न.9098904815, बस स्‍टेण्‍ड रामपुरा से एम.पी.-44-पी.0477 एवं वाहन क्रमांक एम.पी.-44-पी.1077 राजेन्‍द्र आजाद मो.न.9425440772 का वाहन नीमच के लिए उपलब्‍ध रहेगा। बस स्‍टेण्‍ड आंत्री बुजुर्ग से भारत सिह मो.न.9754660377 का वाहन क्रमांक एम.पी.-44-जेड.बी.-7002, एवं बस स्‍टेण्‍ड कंजार्डा से सोहन सिह गुर्जर मो.न.9098904815 का वाहन क्रमांक एम.पी.-44.पी-0276, एवं नरेश गुर्जर मो.न.9424811755 का वाहन क्रमांक एम.पी.-44-पी-2755, नीमच के लिए मतदान दलों को देकर 11 मई को रात्रि 8 बजे नीमच के लिए रवाना होगा। नगर परिषद कार्यालय जीरन से अमन गुर्जर मो.न.8120106945 का वाहन क्रमांक एम.पी.-44-पी-0007 बस स्‍टेण्‍ड सिंगोली से राजेश नागदा के मो.न.9425106487 का वाहन क्रमांक एम.पी.-44 -पी-3103 , बस स्‍टेण्‍ड रतनगढ से प्रहलाद चारण मो.न.8450008430 वाहन क्रमांक आर.जे.-09-पीए-3271 एवं बस स्‍टेण्‍ड जावद से मनीष सोनी मो.न.9460041545 का वाहन क्रमांक आर.जे.-09-पी.बी.-1477, मतदान दल के कर्मचारियों को लेकर 11 मई को रात्रि 8 बजे नीमच के लिए रवाना होगा। नीमच में रात्रि में आवासीय व्यवस्था भी की गई है।मतदान दल के कर्मचारी नीमच में अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास नीमच, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट छात्रावास मनासा नाका नीमच, कस्तूरबा बालिका छात्रावास कोठी स्कूल नीमच, शासकीय बालिका छात्रावास एवं डाइट बालिका छात्रावास कोठी स्कूल ग्राउंड नीमच एवं पीजी कॉलेज बालक छात्रावास कॉलेज के पीछे नीमच छात्रावास में आवासीय सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP