KHABAR : 12 मई को होगा मतदान सामग्री का वितरण, इसी दिन मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे, पढे़ खबर

May 9, 2024, 5:24 pm




उज्जैन। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान सामग्री शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय से मतदान के एक दिन पूर्व 12 मई को प्रात: 6 बजे से मतदान सामग्री वितरण की जायेगी तथा इसी दिन मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। मतदान दल में कौन-से अधिकारी-कर्मचारी किस मतदान केन्द्र पर जायेंगे, इसका निर्णय निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं जिले के आरओ की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन 11 मई को किया जायेगा। जिले में रिजर्व सहित 2047 मतदान दल गठित किये गये हैं। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में सहायक मतदान केन्द्र सहित 1844 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिले में 189 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये हैं। 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे- संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 23 अप्रैल की स्थिति में कुल 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें उज्जैन जिले के कुल 15 लाख 74 हजार 933 और आलोट विधानसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल की स्थिति में कुल 2 लाख 23 हजार 771 मतदाता हैं।निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 9 लाख 7 हजार 231 और महिला मतदाता 8 लाख 91 हजार 395 है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 78 थर्ड जेण्डर, विदेशों में रहने वाले भारतीय मतादाता (ओवरसिज इलेक्टर्स) 11, निःशक्तजन 12 हजार 211 एवं 80$ मतदाता क्षेत्र में 12 हजार 668 तथा सर्विस इलेक्टर्स 1641 हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP