KHABAR : अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने के संबंध में कॉल सेन्टर स्थापित, पढ़े खबर 

May 9, 2024, 5:27 pm




झाबुआ। अक्षय तृतीया 10 मई 2024 के अवसर पर बाल विवाह रोकने के संबंध में कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिले में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिले में बाल विवाह रोकने संबंधित सुचना प्राप्त करने हेतु जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मो न 9630662451 एवं अजय सिहं चौहान सहायक संचालक के मो नं 8964077275 विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। जिसमें एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी झाबुआ प्रिया बुनकर मो नं 8269382880, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी पेटलावद ईशिता मसानिया मो न 8319415417, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी थांदला बालु सिंह सस्तिया सहायक संचालक मो नं 7869058311, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी मेघानगर प्रभारी प्रियंका गमार 8223044834, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी रामा सुनिता चौहान मो नं 8223044834 व एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी राणापुर जामसिंह मुवेल मो नं 8319415417 इन नम्बरों में सम्पर्क कर बाल विवाह की सुचना दी जा सकती है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP