BIG NEWS : मंदसौर, नीमच और रतलाम ​​में गर्म हवाएं, भोपाल-इंदौर में तापमान 38 डिग्री पार, कल 29 जिलों में हल्की बारिश के आसार, 30-31 मार्च को इन जिलों में दिखेगा असर, पढे़ खबर 

March 28, 2024, 4:44 pm




भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम बदल रहा है। भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही तेज गर्मी पड़ रही है। मंदसौर, नीमच, रतलाम और दमोह में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चल रही हैं। वहीं, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा समेत कई जिलों में बादल छा रहे हैं। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ लाइन की वजह से हो रहा है। 29 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसके कारण ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। प्रदेश में बूंदाबांदी-बादल का मौसम बनेगा मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी है। इस वजह से प्रदेश में बादल छा रहे हैं। ऐसा ही मौसम 28-29 मार्च को भी रहेगा। 29 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है। इसका 30 और 31 मार्च को प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्से में असर रहेगा। बारिश हुई तो तीसरे महीने की विदाई भी ऐसे ही मौसम वैज्ञानिकों ने फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है। 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 जिलों में मौसम बदला रहेगा। बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी। जनवरी में भी यही स्थिति बनी थी। 30-31 मार्च को इन जिलों में दिखेगा असर मौसम केंद्र, भोपाल के मुताबिक 30 मार्च को विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांर्ढुना में हल्की बारिश हो सकती है। 31 मार्च को सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, मैहर, पांर्ढुना में बूंदाबांदी-बादल का मौसम रहेगा।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP