KHABAR : रतलाम चौंपियन लीग का फाइनल आज शाम, कैबिनेट मंत्री ने पहुंच खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला, पढे़ खबर

March 29, 2024, 10:47 am




रतलाम। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम चौंपियन लीग आरसीएल (क्रिकेट प्रतियोगिता) में प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले हो रहे है। 29 मार्च शाम 6 बजे रंगारंग समारोह में फाइनल मुकाबला होगा। इसके पहले गुरुवार रात दो सेमीफाइनल मैच हुए। सेमी फाइनल के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौतन्य काश्यप, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, क्रांति जोशी, पत्रकार रमेश राजपूत एवं डॉ. संजय पांडे रहे। अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। मंत्री काश्यप ने कहा कि ठाकरे ट्रॉफी से पहले से जुड़ा हूं। इस प्रकार के आयोजन समिति को धन्यवाद खिलाड़ियों को सही मंच प्रदान किया। इनके बीच खेला गया मैच प्रथम मैच रॉयल चौलेंजर्स रतलाम व मन फाइटर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीआर ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 88 रनो का लक्ष्य दिया। जवाब में मन फाइटर्स 9.4 ओवर में 66 रन ही बना कर सेमीफाइनल से बाहर हुई। अन्य मैच में ब्रदर्स यूनाइटेड व हाट रोड सुपर किंग्स के बीच हुआ। ब्रदर यूनाइटेड ने 10 ओवर में 66 रनो का लक्ष्य दिया। हाट रोड सुपर किंग्स ने विजय होकर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम सेमीफाइनल मुकाबला ब्रदर यूनाइटेड व रॉयल चौलेंजर्स रतलाम के मध्य खबर लिखे जाने तक खेला जा रहा था। इस दौरान प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, मनीष शर्मा, समिति के महेंद्र कोठारी, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल जंडेल सिंह, प्रिंस बन्ना, महेंद्र भरकुंदिया आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP