BIG NEWS : बाइक से सीएम हाउस पहुंचे चित्रकूट विधायक, लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम, वीडी मुख्यमंत्री निवास में कर रहे बैठकें, लोकसभा वार बन रही रणनीति, पढे़ खबर

March 29, 2024, 1:47 pm




भोपाल। मप्र की 29 लोकसभा सीटों जीतने के लिए सीएम हाउस में आज सुबह से बैठकों का दौर चल रहा है। सुबह 11 बजे से जिलाध्यक्षों की बैठक हुई। इसके बाद मप्र के सभी बीजेपी विधायकों और हारे हुए विधानसभा प्रत्याशियों की बैठक हो रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा लोकसभा वार, विधायकों और हारे हुए विधानसभा प्रत्याशियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। सीएम हाउस में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए चित्रकूट के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार बाइक से पहुंचे। गहरवार से जब मीडिया ने बाइक से आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा- मैं सादा तरीके से जीवन जीने वाला व्यक्ति हूं। मेरा गनमैन कहीं और गया हुआ था। मेरा क्षेत्र डाकुओं वाला क्षेत्र है। डकैतों का सफाया हो गया। मैं डकैतों के इलाके में निर्भीकता से घूमता हूं। लहार के बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा भी खुद कार ड्राइव करते हुए सीएम हाउस बैठक में शामिल होने पहुंचे। लोकसभा वार बन रही रणनीति सीएम हाउस में हो रही बैठक में एमपी की लोकसभा वार विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ चर्चा हो रही है। इस बैठक में विधायकों, हारे हुए उम्मीदवारों से पूछा जा रहा है कि कौन से ऐसे फैक्टर हैं जो जीत में प्रभावी हो सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस, बसपा, सपा सहित अन्य दलों के कौन से ऐसे प्रभावशाली नेता हैं जो बीजेपी में शामिल किए जा सकते हैं। बीजेपी के कौन से ऐसे नेता, कार्यकर्ता हैं जो चुनाव में सक्रिय नहीं हैं। उनपर भी चर्चा होगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP