KHABAR : मप्र राज्य वाटर स्पोर्टस अकादमी की रोइंग विधा वर्ष 2024-25 के प्रतिभा चयन के लिए सीएम राईज स्कूल नीमच केंट पर होगा ये आयोजन, पढ़े खबर 

April 5, 2024, 5:16 pm




नीमच। विजेन्द्र देवडा, जिला खेल अधिकारी, जिला नीमच द्वारा बताया गया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण मप्र शासन द्वारा मप्र राज्य वाटर स्पोर्टस अकादमी की रोइंग विधा वर्ष 2024-25 के प्रतिभा चयन का दिनांक 06/04/2024 को शाम 4.30 से 6.00 बजे तक जिला नीमच में सीएम राईज स्कूल, नीमच केंट पर होगा। प्रतिभावान खिलाडियों का चयन हेतु 13 से 16 वर्ष तक के आयु होना आवश्यक है। प्रतिभागियों का चयन भोपाल से आए तकनीकि टीम के सदस्य द्वारा किया जावेगा। प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना और आवश्यक स्पोर्ट्स किट में आना अनिवार्य होगा। जिला खेल अधिकारी ने सभी प्रतिभावान खिलाडियों को भाग लेने हेतु अनुरोध किया है कि शासन की इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाये। प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा, भोजन व आवास भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा। सम्मिलित होने वाले खिलाडी दलवीर सिंह राठौर, तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक वाटर स्पोटर्स मो. नं. 8319360206 पर संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP