KHABAR : बीएसपी प्रत्याशी अर्जुन भलावी ने भरा नामांकन, पिता की मौत के बाद पार्टी ने बेटे को मैदान में उतारा, पढे़ खबर 

April 18, 2024, 4:38 pm




बैतूल। लोकसभा के लिए गुरुवार को बीएसपी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव आयोग ने यहां बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के लिए ही नया नॉमिनेशन प्रोग्राम जारी किया था। बीएसपी ने यहां दिवंगत अशोक भलावी के पुत्र अर्जुन को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन फार्म भरने और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद यहां बीएसपी प्रत्यासी अशोक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। गुरुवार को अंबेडकर चौराहे से डेढ़ दर्जन लोगों के साथ रैली की शक्ल में बीएसपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पार्टी के जोन प्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिए, जिला प्रभारी जगदीश साहू की मौजूदगी में अर्जुन भलावी ने उप निर्वाचन अधिकारी राजीव कहार के सामने अपना नामांकन पत्र पेश किया। इस मौके पर प्रत्या​​​​​​शी अर्जुन ने कहा कि वे पिता की विरासत को आगे बढ़ाने और पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे, जबकि जोन प्रभारी गजभिए ने यहां चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की बात कही है। उन्होंने कहा- पार्टी प्रत्याशी बनाए गए अशोक भलावी की मृत्यु के बाद उनके पुत्र को इसीलिए उम्मीदवार बनाया गया, ताकि उनके परिवार द्वारा पार्टी के लिए किए गए कामों को सम्मान मिल सके। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए काम किए जाने की भी बात कही है। बैतूल में बदला चुनाव प्रोग्राम बता दें कि पिछले 9 अप्रैल को बीएसपी प्रत्यासी अशोक भलावी की मौत के बाद चुनाव आयोग ने बैतूल में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को स्थगित कर नई तारीख 7 मई की घोषणा की है। यहां शुक्रवार तक सिर्फ बीएसपी कैंडिडेट के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया गया है। यहां नाम वापसी की अंतिम तारीख 22 अप्रैल तय की है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP