NEWS : एम अकादमी विद्यालय में अग्निशमन विभाग के दल ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार से लगने वाली आग और उन्हें बुझाने के तरीकों के बारे में दी जानकारी, पढे़ संजय खाबिया की खबर

April 18, 2024, 7:10 pm




चित्तौड़गढ़। एम अकादमी विद्यालय में अग्निशमन विभाग के दल ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार से लगने वाली आग और उन्हें बुझाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। अग्निशमन दल प्रभारी देवेंद्र मेनारिया और उनकी टीम ने आग की दुर्घटना के समय किस प्रकार से स्वयं का और अन्य लोगों का बचाव करना चाहिए इसके बारे में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दिया। तरल पदार्थ की आग, बिजली से लगी हुई आग, गैस और पेट्रोल की आग को किस प्रकार से बुझाया जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। अग्निशमन विभाग की फायर ब्रिगेड सभी उपकरणों के साथ तैयार रही और सामान्य पानी की बौछार, तेज धार पानी की बौछार, खुद को बचाते हुए आग बुझाने के लिए वाटर शील्ड और फोम स्प्रे की तेज धार बौछार से आग बुझाने के तरीकों को  प्रयोग के साथ समझाया। विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई और उन्हें चलाकर विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर सुशील कुमार पारीक ने अग्निशमन विभाग की टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक नेमीचंद और अशफाक उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP