BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल फिर करेगी लाइन मेंटेनेंस का कार्य, आधे शहर की की आपूर्ति होगी प्रभावित, जानिये क्या रहेगा शेड्यूल, पढ़े खबर 

April 20, 2024, 4:36 pm




नीमच। शहर की विद्युत वितरण कंपनी 21 अप्रैल को 11 केवी लाइन मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इस कार्य की वजह से 33 केवी नीमच फीडर से विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। सहायक यंत्री (शहर) ने बताया कि 21.04.2024 (रविवार) को प्रातः 07 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33 केवी नीमच फीडर पर लाईन मेंटेनेंस का कार्य होने से 33/11 केवी सीआरपीएफ ग्रिड एवं औधौगिक ग्रिड का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। इन दोनों उप केन्द्रों से उर्जित समस्त 11 केवी फीडर टॉउन-1 फीडर, टॉउन-2 फीडर, टॉउन-3 फीडर, अल्कोलाईड फीडर, झांझरवाड़ा फीडर, संजीवनी फीडरख् कलेक्ट्रेट फीडर, औद्यौगिक फीडर, जेल फीडर, भड़भड़ीया फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिससे इन फीडरों पर जुड़े मुख्यतः नारकोटिक्स ऑफिस, कलेक्टर निवास, आफिसर्स कॉलोनी, बं.नं. 60,  दशहरा मैदान का कुछ क्षेत्र, राजस्व कॉलोनी, कॉनवेन्ट स्कुल, दूरदर्शन केन्द्र, मूलचंद मार्ग, शिक्षक कॉलोनी, विकास नगर, हुड़को कॉलोनी, जवाहर नगर, ग्वाल टोली, स्कीम नं. 24, जायसवाल बंगला क्षेत्र, रिसाला मस्जिद, शिक्षक कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, हाट मैदान, वीर पार्क रोड, कमल चौक, फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, जैन भवन रोड़, टेलीफोन बंनं 18,19 एवं 40, लायन्स पार्क का क्षेत्र, विजय टाकिज, कृष्णा नगर, सिद्धि विनायक कॉलोनी, दुर्गा आईल मील, स्टेडियम, बं नं 59, मण्डी का प्रांगण, बं नं 60, बैनीवाल के कुंए तक, रेलवे स्टेशन रोड, चमड़ा कारखाना, एकता कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, ईदगाह के पीछे, फेन्ड्स कॉलोनी, स्कीम नं. 34, बोहरा कॉलोनी, चौपड़ा कॉलोनी, नरूला हॉस्पीटल कनावटी पुलिस लाईन, औद्यौगिक क्षेत्र, स्कीम नं.36ए. स्कीम नं.36बी, आदित्य टाटा, सीलवेल, प्रोमटो टेक्नोटेक, फिल्टर को, परफेक्ट बायर, पटेल चाल, विमल नर्सिंग होम, विशाल मेगा मार्ट आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। आवश्यकतानुसार समय घटाया व बढ़ाया भी जा सकता है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP