REPORT : नीमच शहर में एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूता रैली, थैलेसीमिया जैसी अनुवांशिक बीमारी के प्रति लोगों को किया जागरूक, पढ़े खबर 

April 20, 2024, 4:59 pm




नीमच। शहर में जिले के एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को थैलेसीमिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान कैडेट्स ने हाथों में थैलेसीमिया मुक्त देश के नारे लिखी तख्तियां लेकर आमजन को जागरूक किया। रैली में पीजी कॉलेज, गर्ल्स जाजू कॉलेज, स्प्रिंग वुड विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, ज्ञानोदय विद्यालय के 100 छात्र सैनिकों ने भाग लिया। जिला चिकित्सालय के डॉ. सत्येंद्र सिंह राठौर ने थैलेसीमिया बीमारी के बारे में छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह खून का एक विकार है, जिसमें ऑक्सीजन वाहक प्रोटीन सामान्‍य से कम मात्रा में होते हैं। थैलेसीमिया एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाने वाली खून संबंधी बीमारी है, जो शरीर में सामान्य के मुकाबले कम ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन (हीमोग्लोबिन) और कम संख्या में लाल रक्त कोशिकाओं से पहचानी जाती है। रैली के दौरान चीफ ऑफिसर प्रदीप यादव, केयरटेकर ऑफिसर डॉक्टर महेंद्र कुमार शर्मा, डॉक्टर हीर सिंह राजपूत, केयरटेकर शुभम, केयरटेकर रोहित गोरिल्ला, एनसीसी बटालियन के नायब सूबेदार जयराम बड़क, सीएचएम राजेंद्र सिंह, हवलदार संतोष यादव, हवलदार रामदास कोड़ेकर उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP