KHABAR : रेडरोज स्कूल लाम्बाखेड़ा भोपाल में यलो-डे का आयोजन, विद्यार्थियों ने अंगुलियों से की थंब पेंटिंग, पीले खिलौनों से खेले, पढे खबर

April 20, 2024, 5:04 pm




भोपाल। रेडरोज स्कूल लांबाखेड़ा में शनिवार को यलो-डे मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अंगुलियों से की थंब पेंटिंग की और पीले खिलौनों से खेले। इस आयोजन के माध्यम से स्कूल ने विद्यार्थियों को रंगों की पहचान कराई, तो प्रेरणा, ज्ञान, ऊर्जा और सकारात्मकता के लिए सांस्कृतिक मंच भी प्रदान किया। इस अवसर पर पीले रंग के महत्व, उसकी ऊर्जा को समझने के लिए जीवंत और शिक्षाप्रद मनोरंजक गतिविधि का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए पीले रंग की विभिन्न वस्तुओं को अनुभव किया। बच्चों ने पीले रंग के साथ कई मनोरंजक और शैलीकृत गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने पीले रंग के फलों को ड्रा और कलर किया और उनके साथ खेला। अपनी रचनात्मकता बढ़ाते हुए बच्चे पीले रंग के खिलौनों से खेले, जिनमें हंड पपेट्स, गोली और अन्य सामान शामिल थे। साथ ही उन्होंने कई दिलचस्प खेलों (पानी के गेम, होली रिंग और नाच गाने की गतिविधियों) में भी भाग लिया। इस पीले दिन के उत्सव ने बच्चों को रंगनीति, सामर्थ्य और आत्म-विश्वास में वृद्धि करने का मौका दिया। यह समय उनके लिए न केवल मनोरंजन भरा था, बल्कि उन्हें विभिन्न कौशलों का अभ्यास और सहयोग का अनुभव भी प्रदान किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP