KHABAR : मालवा के नीमच में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां जारी, शत’प्रतिशत मतदान को लेकर एडीएम ने ली बैठक, कर्मचारियों को दिलाई शपथ, पढ़े खबर 

April 20, 2024, 5:50 pm




नीमच। शहर में 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को नीमच तहसील कार्यालय में मतदान की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया कि सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ 13 मई को मतदान करवाना है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर गर्मी के मौसम में पीने के पानी की पूर्ण व्यवस्था करने, मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अधिक से मतदान करवाने, अपने-अपने बूथ शत प्रतिशत और शांतिपूर्वक मतदान करवाने का प्रयास करें। एसडीएम ममता खेड़े ने भी संबोधित किया। बैठक में एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार संजय मालवीय, नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार जागृति जाट, सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ मौजूद रहे। इस बैठक में सभी ग्रामीण क्षेत्र के रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव शहरी क्षेत्र के वार्ड प्रभारी पटवारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP