BIG REPORT: कलेक्टर की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति समीक्षा बैठक का आयोजन, अधिकारियों को दिए सभी लंबित कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश, पढ़े आरिफ मंसूरी की खबर 

April 20, 2024, 6:28 pm




झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया, कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्रसिंह चौहान एवं सहायक आयुक्त निशा मेहरा द्वारा विद्यालयवार समीक्षा की गई।   उक्त बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि कक्षावार प्रोफ़ाइल पेंडिंग देखे, सभी छात्र छात्राओं की प्रोफाइल ना बनने के कारण पता करें, प्रवेश फॉर्म के आधार पर सूची बनाने की जिम्मेदारी सभी कक्षाध्यापक को दी जाए, जिन छात्र छात्राओं की सूची एनपीसीआई इनएक्टिव है उसकी कक्षावार छटनी करें और सही खाता क्रमांक, बैंक का नाम, बैंकवार सूची बनाकर और आधार नम्बर की एंट्री कर सूची प्राचार्य के माध्यम से सम्बंधित बैंक मैनेजर से चर्चा कर लंबित एनपीसीआई एक्टिव का कार्य पूर्ण किये जाये। एनपीसीआई एक्टिव होने के बाद स्वीकृति सेंक्शन का कार्य प्राचार्य करें, छात्रवृत्ति में प्राचार्य को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर लिखित में सहायक आयुक्त कार्यालय को पत्र द्वारा अवगत कराये एवं इसकी प्रति ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी उपलब्ध करायी जाये, सभी प्राचार्य इस संबंध में प्रतिदिन की अपनी रिपोर्ट से अपने ब्लाक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराये, समस्त कार्य 25 अप्रैल तक पूर्ण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे।  इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस.बामनिया, समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समस्त विद्यालयों के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP