KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024, स्वीप गतिविधि के तहत वुमन वोटर रन रैली का आयोजन, मतदाताओं को बताया वोट का महत्व, पढ़े खबर 

April 20, 2024, 7:14 pm




मंदसौर। स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार सत्‍यम के मार्गदर्शन में स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वुमन वोटर रैली का आयोजन किया गया है। स्‍वीप सहायक नोडल अधिकारी पीसी चौहान द्वारा वुमन वोटर रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली प्रातः 8 बजे महारानी लक्ष्‍मी बाई चौराहा संजीत नाका मंदसौर से चौधरी कॉलोनी, कम्‍बल केंद्र होते हुए संजय गांधी उद्यान मंदसौर में रैली का समापन हुआ। रैली समापन के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।श्श्हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। रैली के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार डाबी, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र सिंह देवड़ा, स्‍कूल की छात्राऍं एवं आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थित थी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP