KHABAR : अल्फा स्कूल में लोटस कंसल्टेंसी नीमच ने किया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांची मरीजों की सेहत, दिया उचित परामर्श, पढ़े खबर 

April 20, 2024, 7:18 pm




नीमच। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर एवं लोटस कंसल्टेंसी, नीमच के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को अल्फा स्कूल परिसर में  निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें नगर के 300 से अधिक गणमान्य नागरिकों द्वारा इस निःशुल्क शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया गया। शिविर में नागरिकों को निःशुल्क परामर्श, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच, ईसीजी आदि की सुविधा प्रदान की गई।  शनिवार को आयोजित शिविर में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में शामिल अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षित, जनरल फिजिशियन डॉ. हर्ष शर्मा,  न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अक्षय, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुखनवर, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षित यादव  एवं डॉ. कुसुम , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका गुप्ता एवं नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिशला देवकोटा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रांजल अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दी। अंत में अल्फा स्कूल के प्राचार्य टीडी चेरियन ने लोटस कंसल्टेंसी की ओर से शिविर के सफल आयोजन के लिए गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, शिविर के संयोजक आलोक शर्मा एवं नेपाल सिंह, संजीवनी नर्सिंग कॉलेज की टीम का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP