KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह लिखे जा रहे हैं मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे, प्रत्येक वोटर तक पहुंचा रहे संदेश, पढ़े खबर 

April 20, 2024, 7:22 pm




मंदसौर। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एवं स्‍वीप नोडल अधिकारी कुमार सत्‍यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जगह जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है, एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही गावं वालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP