NEWS : राजस्थान के चित्तौड़ में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, श्री अनोखा हनुमान मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, शाम को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

April 23, 2024, 11:22 am




चित्तौड़गढ़। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री अनोखा हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 46वीं भव्य शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन निकाला जाएगा। श्री अनोखा हनुमान मंदिर के कपिल सुखवाल ने बताया कि भक्तजनों द्वारा परंपरागत तरीके से दो दिवसीय आयोजन हो रहे हैं। जिसमें सोमवार 22 अप्रेल को रात्रि संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। आज मंगलवार को श्री अनोखा हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रातः 8 बजे हवन-पूजन हुआ। अब सायं 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो श्री अनोखा हनुमान मंदिर से अखाड़ा प्रदर्शन के साथ प्रारंभ होगी। शोभायात्रा ओछड़ी दरवाजा, पाडन पोल, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गांधी चौक, कपड़ा बाजार, रोकड़िया बिल्डिंग, चंदनपुरा, ढुंचा बाजार, सदर बाजार, गोलप्याऊ चौराहा, सुभाष चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए पुनः श्री अनोखा हनुमान मंदिर पहुंचेगी। अखाड़ा प्रदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवान प्रदर्शन कर शौर्य का परिचय देंगे। शोभा यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण होगा। समस्त भक्तजनों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP