BIG REPORT : हनुमान जयंती पर शहर के हनुमान मंदिरो में दिव्य श्रृंगार, मंदिरो में भक्तों की भीड़, हनुमान चालीस, सुंदरकांड का पाठ, भंडारे आयोजित होंगे, पढे़ खबर 

April 23, 2024, 11:29 am




उज्जैन। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मंगलवार को हनुमान जी के प्राकट्य का उत्सव पर शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। प्रमुख मंदिरों में सुबह भगवान का पूजन-अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। वहीं मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। भक्तों द्वारा रामायण पाठ, सुंदरकांड, हनुमान चालिसा के पाठ किए जा रहे है। वहीं मंदिरों पर शाम को भंडारे के आयोजन भी होगें। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर इस बार मंगलवार को वज्र योग में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। यह योग विशिष्ट अनुष्ठान के लिए विशेष माना जाता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरु ने बताया हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातरू 9 बजे मंगला आरती के बाद बाल हनुमान जी को नुक्ती का महाभोग के साथ ही बाल भोग में चने चिरौंजी दूध-फल, पान का भोग में लगाया गया। दोपहर दो बजे अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी एवं संध्या 6 बजे मुख्य आरती होगी। पूजन के बाद श्री बाल हनुमान जी बैंड बाजे हाथी घोड़े के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। अमरनाथ एवेन्यू विकास समिति द्वारा पांच दिवसीय सूर्यमुखी संकट मोचन हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंचकुंडली महायज्ञ महोत्सव के दौरान मंदिर पर ब्रह्म मुहूर्त से ही ब्राह्मणों द्वारा सूर्यमुखी संकट मोचन हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। साथ ही पंच कुंडी महायज्ञ की पूर्ण आहुति के बाद शाम को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। पिपलींनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी के गादीपति पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि श्री हनुमान जयंती महोत्सव के अंतर्गत बाबा गुमानदेव हनुमानजी का पंचामृत स्नान एवं 11 प्रकार के फलों के रसों व औषधियों से स्नान कराया गया। प्रातरू जन्म आरती के बाद दोपहर 2 बजे से हवन प्रारम्भ होगा एवं अखंड रामायण की पूर्णाहुति होगी। रात्रि 8.30 बजे महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर को फूलों व विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है। शहर के पुराने शहर में स्थित प्राचीन मंदिर श्री गैबी हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती पर्व पर सुबह अभिषेक-पूजन के बाद भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में पुष्प व विद्युत से साज-सज्जा की गई थी। दोष निवृत्ति के लिए हनुमान जयंती का दिन विशेष पं. अमर डिब्बेवाला ने बताया कि जन्म कुंडली में मंगल शनि की विपरीत स्थिति हो, मंगल शनि का युति दोष हो, मंगल अथवा शनि की महादशा हो, अंतर्दशा हो, प्रत्यंतर दशा हो, मंगल या शनि मार्केश हो इसमें से किसी भी प्रकार की कोई भी स्थिति बनती है तो इन सब दोषों की निवृत्ति के लिए भी हनुमान जयंती को विशेष दिन माना जाता है। कारण है कि मंगल और शनि का पौराणिक अनुक्रम हनुमान जी से सधा हुआ है।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP