NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ स्वीप गतिविधियां अपने चरम पर, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

April 23, 2024, 11:40 am




चित्तौड़गढ़। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विगत डेढ माह से स्वीप गतिविधियों का आयोजन पंचायत समिति क्षेत्र, चितौडगढ की सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है जो कि अब अपनी चरम स्थिति में है। पंचायत समिति विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप अन्तर्गत ईवीएम, वीवी पेट मशीन प्रदर्शन, रंगोली, मतदाता शपथ, रैली, नुक्कड नाटक, मेहंदी प्रतियोगिता, नारा लेखन, पोस्टर, बेनर स्टीकर, लोक कलाकारो द्वारा नृत्य, बाईक रैली, प्रभात फेरी, दीपदान, महिला मार्च, मानव श्रृंखला, निबंध प्रतियोगिता, चित्र प्रतियोगिता, कचरा संग्रहण वाहनों मे स्वीप गीत व सोशन मीडिया पर पोस्ट इत्यादि माध्यम से विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस सप्ताह में सम्पूर्ण पंचायत समिति क्षेत्र में लोकतन्त्र का सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम भी आयोजित हो रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे समस्त दिव्यांग जन सहित दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी विभागों के कार्मिको द्वारा मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हे मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम मे बेग टीम, हैला टीम के साथ नरेगा मेट, राजीविका महिलाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को मतदान केन्द्र वाईज समस्त मतदाताओं से सम्पर्क करने हेतु सभी कार्मिको को विधिवत कार्य आवन्टन करने के लिये निर्देशित किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP