NEWS : अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के मतदाता जागरूकता विशेषांक का विमोचन सम्पन्न, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर 

April 23, 2024, 11:43 am




भवानीमंडी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका वर्ष 03 अंक 46 मतदाता जागरूकता विशेषांक का ऑनलाइन विमोचन परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार  शर्मा पुरोहित के कर कमलों से किया गया। यह विमोचन सोमवार रात्रि को आयोजित ऑनलाइन विमोचन समारोह में किया गया। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश व माँ सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्वलन ,वन्दना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि कवि अरुण गर्ग वीर रस के कवि राजेन्द्र आचार्य राजन सुप्रसिद्ध गीतकार  राकेश थावरिया कवयित्री नीतू बाफना राजसमंद कवि भीकम सिंह भरतपुर तथा विशेष सानिध्य अतिथि पप्पू सोनी शामगढ मध्यप्रदेश नवोदित कवयित्री पूजा गाडुलिया रहे। साहित्य दर्शन के प्रधान संपादक व परिषद के अध्यक्ष डॉ. पुरोहित ने बताया कि मतदाता जागरूकता विशेषांक में देश के विभिन्न प्रान्तों के 32 रचनाकारों की मतदाता जागरूकता की श्रेष्ठ काव्य रचनाओं को सम्पादक मंडल द्वारा चयन कर प्रकाशित किया गया है।  इस अंक का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में युवा, दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाता सभी अपना मतदान करें।गाँव गाँव ढाणी ढाणी अलख जगाने व शत प्रतिशत मतदान हो इन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए प्रकाशित किया गया है। हमारे यहाँ 26 अप्रेल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चलेगी।सभी से निवेदन है।सारे काम छोड़कर सबसे पहले पोलिंग स्टेशन पहुँचे और मतदान अवश्य करें। ऑनलाइन विमोचन समारोह में परिषद के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की गरिमामय उवस्थिति रही।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP