KHABAR : भोपाल में सोने के बर्क से हनुमानजी का श्रृंगार, ब्रह्ममुहूर्त से हो रही केसरी नंदन की पूजा-अर्चना, 20 स्थानों से निकलेंगे चल समारोह, 100 स्थानों पर होंगे भंडारे, पढे़ खबर

April 23, 2024, 11:47 am




भोपाल। भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त केसरी नंदन हनुमान जी का प्रकटोत्सव शहर में चित्रा नक्षत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ब्रह्ममुहूर्त से ही हनुमानजी की पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिरों को पुष्पों और रंग-बिरंगी लाइटिंग कर सजाया गया है। करीब 20 स्थानों पर चल समारोह निकलेंगे। लोहा बाजार स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में हनुमान जी का सोने के बर्क से शृंगार कर नई पोशाक धारण कराई गई है। मंदिरों में भगवान को 56 भोग लगेंगे। शहर में 100 से ज्यादा मंदिरों में अखंड रामायण, हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड के साथ भजन हो रहे हैं। पंपापुर हर्षवर्धन नगर स्थित श्री बजरंग मंदिर में हनुमान जी के चांदी के मुकुट पर सोने की लड़ियां लगाई गई हैं। मंदिर को 5 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। 500 लोग एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। कोलार के शिर्डीपुरम साईं मंदिर में 51 हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड होगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP