REPORT : श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच की एनसीसी व एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक थीम पर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस, पढ़े खबर 

April 23, 2024, 11:50 am




नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच की एनसीसी व एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमे निबंध, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं से छात्राओं ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एन. के. डबकरा ने छात्राओं को विश्व पृथ्वी दिवस मनाये जाने के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया साथ ही साथ पर्यावरण की विभिन्न चुनौतियों जैसे कि जलवायु परिवर्तन, वैश्विक तापीकरण, प्रदूषण, जैव विविधता संरक्षण आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण का समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। अपने संघर्ष में हम उन अहम चीजों को अकसर भूल जाते हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। जहां कहीं भी खाली जमीन मिले, वहां अवश्य पौधरोपण करें । इस वर्ष मनाये जा रहे 55 वां विश्व पृथ्वी दिवस के थीम- प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक पर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स एवं रा.से.यो. की स्वयं सेविकाओं के साथ कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉक्टर बीना चौधरी, डॉ पी सी रांका, डॉ रश्मि हरित, प्रोफेसर विजया वधवा एवं महाविद्यालयीन परिवार के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP