BIG NEWS : बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं का रिजल्ट घोषित, कक्षा पांचवी का 90.97 और आठवीं में 87.71 रहा, 24 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा, 10वीं, 12वीं का रिजल्ट भी जल्द होगा घोषित, पढे़ खबर

April 23, 2024, 12:04 pm




भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित करेगा। इन दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। विभाग के अधिकारियों ने रिजल्ट का रिव्यू भी किया। इसी के साथ पिछले साल जो त्रुटियां हुईं थीं, उन्हें दूर किया गया है।   इस बार हर छात्र की माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग भी की गई है। विभाग को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि विद्यार्थियों का कौन-सा पक्ष कमजोर है और कहां वे बेहतर कर रहे हैं। बता दें कि 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 13 मार्च और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 से 14 मार्च तक आयोजित की गई थीं।   ऐसे देखें रिजल्ट छात्र अपना रोल नंबर https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx इस लिंक पर और अन्य लॉगिन जानकारी दर्ज करके एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का परिणाम देख सकते हैं। लगभग 24 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा द थी।   10वीं, 12वीं का रिजल्ट भी जल्द घोषित होगा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं का रिजल्ट भी इस सप्ताह घोषित किया जा सकता है। मंडल ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली हैं। मंडल सूत्रों के मुताबिक, अभी तारीख तय नहीं हुई है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP