KHABAR : शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की एनसीसी ईकाई ने मनाया पृथ्वी दिवस, पोस्टर प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर

April 23, 2024, 12:57 pm




मनासा। शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की एनसीसी ईकाई ने दिनांक 22-4-2024 को पृथ्वी दिवस मनाया, जिसमें मुख्य वक्ता नायब सुबेदार राजकुमार ने बताया कि किस प्रकार से हम अपने निजी स्वार्थाे की पूर्ति एवं लालच वंश इस धरा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।  कैप्टन कुमावत ने बताया कि इस धरती को सुरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना एवं उनका पालन पोषण करना चाहिए। सेकण्ड आफिसर विक्रम पटेल ने प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला। अण्डर ऑफिसर कृष्ण गोपाल शर्मा ने इन प्रयासों की सततता बनाये रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं फ्लोरेंस स्कूल के कैडेट्स ने भाग लिया। इस अवसर पर हवलदार, संतोष भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP