KHABAR : प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर निर्माण का किया भूमि पूजन, हनुमान जयंती के उपलक्ष में निकाला भव्य चल समारोह, पढे़ खबर

April 23, 2024, 2:31 pm




शाजापुर। जिले के कालापीपल तहसील के ग्राम खोकरा कला में मनी स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती के उपलक्ष में भव्य चल समारोह निकाला।  हनुमान भक्त मंडल झंडा समिति के सदस्य ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी झंडे का चल समारोह भेरुजी के डेरे में से प्रारंभ होते हुए गांव के प्रमुख मार्ग मेंन मार्केट मणि बस स्टैंड से वापस भेरू महाराज के गोहे से होते हुए भेरुजी के देरे में हनुमान जी कीभव्य महा आरती की गई इसी के मणि पर शाम को गांव के पारायण मंडल द्वारा सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र विधायक घनश्याम चंद्रवंशी भी उपस्थित हुए जिसकी सुबह गांव के अति प्राचीन स्थान मणि बस स्टैंड स्थित खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर निर्माण का सभी ग्रामवासी के सहयोग से गांव के पूज्य गुरुजनों द्वारा विधिवत पूजन अर्चना करभूमि पूजन किया गया। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP