KHABAR : बागली मुख्यालय सहित ग्रामीण आंचल में उत्साह के साथ मनाई गई हनुमान जयंती, जलाभिषेक कर आकर्षक किया श्रंगार, पढे़ रवि पाटीदार की खबर

April 23, 2024, 3:11 pm




बागली। तहसील मुखलय सहित ग्रामीण अंचल में मंगलवार के दिन हनुमान जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान बागली मुख्यालय पर खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं भोमिया जी मंदिर पर हनुमान जी का जलाभिषेक कर आकर्षक श्रंगार किया गया। साथ ही हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया, इसी दौरान बागली के चापड़ा नगर में प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति के नेतृत्व में तीन दिवस यज्ञ का आयोजन किया गया।हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया।इस दौरान भव्य चल समारोह चापडा  नगर में निकाला गया।चल समारोह हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ, जो की मुख्य मार्गाे से होते हुए मंदिर पहुंचा। जहां पर चल समारोह  का समापन किया गया। चल समारोह का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यज्ञ की पूर्णा आहूति के बाद पंडित दीपक त्रिवेदी शरद उपाध्याय व अन्य पंडितों द्वारा  हनुमान जी की महाआरती कराई गई,  इस दौरान समिति के द्वारा  भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP