KHABAR : हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में सुबह से भक्तों की लगी भीड़, अखंड रामायण पाठ का आयोजन कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा, पढे़ अभिषेक सोनी की खबर 

April 23, 2024, 3:20 pm




देवास। हनुमान जयंती के अवसर पर आज शहर सहित आसपास के हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। कतार में खड़े होकर भक्त भगवान हनुमान के दर्शन कर रहे है। मंदिरों में मंगलवार अलसुबह भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। दिनभर मंदिरों में कई प्रकार के कार्यक्रमों का दौर जारी रहेगा। शाम के समय मंदिरों में महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। शहर के प्रमुख खेड़ापति मारुति मंदिर, सूर्य विजय हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मत्था टेका। अन्य हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है। हनुमान जयंती के अवसर पर एक दिन पहले से ही मंदिरों में विशेष तैयारी का दौर शुरू हो गया था। एमजी रोड स्थित खेड़ापति मारुती मंदिर को भी आकर्षक फुल बंगले से सजाया गया। पुजारी लीलाधर उपाध्याय ने बताया कि शहर में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर वर्षाे पुराना मंदिर है यहां पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और हनुमान जयंती पर यहां पर खेड़ापति सरकार का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है। आज भी हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों का ताता  लगा हुआ है।   

संबंधित समाचार

VOICE OF MP