KHABAR : नीमच में धूमधाम से मनाया जा रहा श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव, बघाना की गोपाल गोशाला से भक्तों ने निकाली विशाल वाहन रैली, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर, पढ़े खबर 

April 23, 2024, 3:31 pm




नीमच। शहर में आज श्री हनुमान जन्मोत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा उपनगर बघाना के गोपाल गौशाला से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली बघना, नीमच कैंट और नीमच सिटी के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः गोपाल गौशाला पर पहुंचकर समाप्त हुई।  हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर समिति द्वारा आज शाम एक विशाल और भव्य शोभायात्रा भी बघाना के मुख्य मार्गों पर निकाली जाएगी। जिसका समापन बालाजी धाम पर होगा। आज सुबह निकली विशाल वाहन रैली में बैंडबाजे, ढोल नगाड़े और ताशा पार्टी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बड़ी संख्या में युवा हाथ में धर्म ध्वजा लेकर वाहनों पर सवार होकर शामिल हुए। वाहन रैली का जगह-जगह पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर और माला पहनकर स्वागत किया गया। शहर के मुख्य मार्गों पर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ। बतातें चले कि श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा यह आयोजन लगातार पिछले 12 वर्षों से अनवरत ढंग से जारी है। वाहन रैली में बड़ी संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए। रैली के दौरान पुलिस विभाग की व्यवस्था चाक चौबंद रही।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP