KHABAR : पत्रकार की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यू की उच्चस्तरीय जॉच को लेकर तहसील प्रेस क्लब ने सौंप ज्ञापन, पढे़ विशेष सिंह राजपुत की खबर

April 23, 2024, 3:56 pm




सरदारपुर। सरदारपुर तहसील प्रेस क्लब ने पुलिस अधिक्षक धार के नाम सरदारपुर एसडीओपी को सौंप ज्ञापन में बताया कि पत्रकार की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यू की  उच्च स्तरीयजॉच करवाने तथा साथी पत्रकार के साथी हुई वारदात के आरोपियो को शिघ्र अतिशिघ्र पकडने कि रखीं मांग साथी पत्रकार विक्रमसिंह चावडा निवासी-राजगढ़ जो कि दिनांक 17.04.2024 से लापता हो गये थे जिनका शव दिनांक 20.04.2024 को पूराने भोपावर रोड से अंदर खेत पर संदिग्ध परिस्थिति मे मिला था, उक्त घटना संदेहास्पद होकर कई सवाल खड़े कर रही है। एवं पत्रकार के साथ कोई अनहोनी घटीत हुई है ऐसा परिजनो को आभास हो रहा है उक्त घटना की उच्च स्तरीय जॉच करवाने कि रखीं मांग तथा दूसरी घटना दिनांक 22.04.2024, समय रात्रि 09रू30 के करीब राजगढ़ आर्दश सडक स्थत पूराने हिरोशो-रुम के समीप मंडी प्रागण से पत्रकार दीपक जैन टहल कर अपने घर लोट रहे थे, तभी 2 अज्ञात बाईक सवार बदमाशो ने दीपक जैन के साथ लुट की वारदात की जिसमे मोबाईल व मोबईल मे रखा पत्रकार परिचय पत्र अज्ञात बदमाश लेकर फरार हो गये है, ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पत्रकार सुनील बाफना ने किया इस दौरान सरदारपुर तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष भागीरथ चौधरी,सचिव ज्वाला प्रसाद शर्मा, मोहन यादव ,राजू माल, विजय त्रिवेदी, राहुल चौहान, गणेश मारू विशेषसिंह राजपूत,समंदरसिंह राजपूत ,शंकर मारू, अनिल पाटीदार ,कमल सोलंकी ,जगदीश मारू ,राहुल खराड़ी ,खेमेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण तिवारी, सुनील बाफना, बालू सिंह बारिया, अशोक नायमा, विष्णु पडियार, मयंक जायसवाल ,दिनेश चौधरी ,कैलाश पटेल ,कांतिलाल मारू ,असलम शेख आदि पत्रकार गण उपस्थित थे यह जानकारी प्रेस क्लब मिडिया प्रभारी बालुसिंह बारिया ने दी।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP