BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा पुलिस और नीमच जिले का जीरन, जब मुखबिर ने दी सूचना तो बिना समय गंवाएं दौड़े अधिकारी, फिर जैसे ही दी यहां दस्तक तो हत्थे चढ़ा सुरेश, अब रहेगा सलाखों के पीछे, पढ़े रेखा खाबिया की खबर

April 23, 2024, 4:54 pm




चित्तौड़गढ़। कनेरा थाने के आर्म्स एक्ट के एक मामले में 2018 से फरार वांछित स्थाई वारंटी को जिला पुलिस की विशेष टीम ने एमपी के जीरन से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुए जिले के सीमावर्ती जिलों में निवासी वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एएसपी मुकेश सांखला के निर्देशन में एक विशेष टीम एएसआई सूरज कुमार, कानि. रामावतार, राधेश्याम व वीरेन्द्र का गठन किया। टीम ने जनवरी 2018 से थाना कनेरा के आर्म्स एक्ट के एक मामले में स्थाई वारंटी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के चीताखेड़ा थाना जीरन निवासी सुरेश पुत्र मिट्ठू नाथ कालबेलिया को नीमच आने की सूचना पर बिना समय गवाएं नीमच पहुंचकर गिरफ्तार किया गया! उक्त आरोपी के विरुद्ध  मध्य प्रदेश के कई थानों में चोरी नकबजनी के प्रकरण पंजीबद्ध है। इसकी गिरफ्तारी में जीरण पुलिस का सहयोग रहा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP