KHABAR : भादवामाता में बालाजी मंदिर पर हुई कलश स्थापना खेड़ापति को लगाया छप्पन भोग, नगर में निकली भव्य कलश यात्रा, पढे़ मोहन नागदा की खबर

April 23, 2024, 7:09 pm




भादवामाता। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गावं में स्थित देवनारायण मंदिर के पास जन सहयोग निर्मित किये गये श्री संकट मोचन खेड़ापति बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्व के अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा शिखर पर कलश एवं ध्वज़ादंड कि स्थापना की गई और बालाजी को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । ग्राम पटेल देवीलाल नागदा एवं उनके ज्येष्ट पुत्र निरंजन नागदा के सानिध्य में 3 दिन तक चले आयोजन में पहले दिन गावं में भव्य कलश यात्रा निकालने के साथ विद्धवान पंडितों द्वारा हवन पूजन पर अनुष्ठान प्रारंभ कराया गया । तीनों दिन सुंदरकांड, भजन संध्या सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए गए । प्रतिदिन 5 जोड़ों ने बैठकर हवन में आहुतिया दी गई। हनुमान जन्मोत्सव एवं मंगलवार के विशेष संयोग पर शुभ मुहुर्त में मंदिर के शिखर पर कलश एवं ध्वज़ादंड कि स्थापना कर बालाजी को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर हीरालाल नागदा, डमरलाल मेनारिया, रमेशचंद्र नागदा, कन्हैयालाल पंचोली, कंवरलाल पंचोली, देवाकाका पुजारी, अमरचंद पुजारी, भेरुलाल पुजारी, प्रकाश चौहान, शिक्षक भगतराम शर्मा, महेश गुर्जर, रुपचंद रेगर, प्रहलाद कुमावत, भवरसिंह राठोड़, भेरुलाल मालवीय, श्रवण चौधरी, प्रकाश नागदा, कैलाशचंद्र पोरवाल, दीपक सेन, विजय नागदा, सत्यनारायण पंचोली, रतनलाल रेगर, विजय बैरागी, उदयसिंह रघुवंशी, रामसिंह रधुवंशी, राजेंद्र देवड़ा, रमेशचंद्र साहु, शंकरलाल रेगर, दिनेश काछी, परमानंद शर्मा, भगवतीलाल व्यास सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिलाये, पुरुष उपस्थित थे ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP