KHABAR : पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने मनाई पीपा जी महाराज की जयंती, निकाली शोभा यात्रा, धर्मशाला निर्माण को लेकर हुई चर्चा, पढे़ बद्रीलाल गुर्जर की खबर 

April 23, 2024, 7:10 pm




मनासा। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने अपने आराध्य देव संत पीपा जी की 701 वीं जयंती बड़े ही धुमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाई। समाजजनों इस वर्ष पीपा जयंती आरोग्य की देवी मां भादवामाता में मनाई। जहा नीमच, जावद व मनासा तीनों तहसीलों के समाजजनों ने एकत्रित होकर संत पीपाजी की शोभायात्रा निकाली। जिप्सी में सवार पीपाजी की प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र थी। इस दोरान महिलाएं लाल चुनर धारण किए शोभायात्रा में शामिल हुई। शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से होते हुए भादवा माता मंदिर पहुंची। जहा पर सभी समाजजनों की उपस्थिति में भादवा माता को चुनर ओढ़ाई गई। शोभा यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। शोभायात्रा में महिलाए, पुरूष, युवक व युवतियां भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।कार्यक्रम स्थल पर संत पीपाजी महाराज की महाआरती के पश्चात समाजजनों का उद्बोधन हुआ। जिसमें भादवामाता जी में दर्जी समाज की धर्मशाला की नींव रखने, अगले वर्ष पीपा जी की जयंती मनाने, समाज उत्थान आदि विषयों पर चर्चा की गई। इसमें धर्मशाला निर्माण को लेकर समिति गठित कर आगामी रूप रेखा बनाने व अगले वर्ष जावद तहसील के गांव बांगरेड में पीपाजी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस वर्ष पिपल्या रावजी गांव के समाजजनों द्वारा जयंती मनाने पर समाजजनों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP